राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजित
विज्ञापन के दौर में जागरूक बने उपभोक्ता
उदयपुर, उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आज विज्ञापनों का बोलबाला है, ऐसे में सही वस्तु का चयन एवं गुणवत्ता की परख के लिए आम उपभोक्ताओं को विशेष जागरूक होना होगा।
ये विचार बुधवार को जिला परिषद सभागार में रसद विभाग एवं उपभोक्ता संरक्षण मंच के साझे में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी के मौके पर जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहते हुए हमे उपभोक्ता वस्तुओं के चयन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। धोखाधड़ी से बचाने के लिए आज सुदूर तक जागरूकता एवं शिक्षित होने का संदेश पहुचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पेकेजिंग एक्ट को उपभोक्ता हित संरक्षण के अनुकूल बनाया गया है। इससे उपभोक्ता सामग्री की गुणवत्ता, मूल्य एवं प्रामाणिकता की जानकारी ले सकते है। उन्होंने आगामी एक जनवरी से बैंक खाता संख्या आवश्यक तौर पर गैस एजेंसीज को जमा कराने बाबत भी व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत बतायी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अत्री ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में विश्वस्त एवं श्रेष्ठ सेवा आधारित विपणन व्यवस्था का उपभोक्ता चयन करें तो वे ठगी से बच सकते है। उन्हें भ्रामक प्रचार-प्रसार की आड़ में धोखाधड़ी से सावधान होने की जरूरत है।
संगोष्ठी में उपभोक्ता संरक्षण विशेषज्ञ वाई.के.बोलिया ने विद्युत विभाग से संबंधित उपभोक्ता जागरूकता कानून का हवाला दिया और कहा कि अपने हितों के लिए उपभोक्ताओं को नवीन अधिनियमों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सवा लाख की लागत में 30 फीसदी अनुदान पर मिलने वाले ऊर्जा प्लांट को घरेलू बिजली का स्रोत बनाने की जरूरत है इसमें कम यूनिट की खपत पर शेष बिजली की राशि उपभोक्ता के खाते में जमा की जा सकती है।
संगोष्ठी में मारूति सेवा समिति के सम्पतलाल जैन ने विभिन्न स्तर पर उपभोक्ता अपील, बाट-माप विज्ञान के भगवान लाल महावर सहित अन्य प्रतिभागीयों ने अपने अमूल्य विचार रखे। संगोष्ठी में विविध गैस एजेन्सी के ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन के दौर में जागरूक बने उपभोक्ता
Date: