उदयपुर,विश्व एड्स दिवस के अन्तर्गत चलाए जा रहे एड्स जारूकता सप्ताह का समापन शनिवार 7 दिसम्बर को राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रधानाचार्य डॉ.एम.पी. सिंह की संरक्षता में हुआ।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया तथा विभिन्न कविता एवं नारों के माध्यम से इस लाइलाज रोग के प्रति छात्रों को आगाह किया। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव ही इसका उपचार है और हमें एड्स से पी$िडत व्यक्ति को हीन भावना से न देखते हुए सहानुभूति रखनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सिंह चौहान ने किया एवं भेरूलाल तेली व दिग्विजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।
एड्स जागरूकता सप्ताह का समापन ,,बचाव ही उपचार है-डॉ. सिंह
Date: