उदयपुर , श्री गोकुल गौशाला संस्था ट्रस्ट की ओर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रातः 11 बजे श्रीनाथजी मन्दिर, श्रीनाथजी की हवेली के पार्किंग स्थल के प्रंगण मंे किया गया।
संस्था के संस्थापक सचिव एवं मैनेजिंग ट्रस्टी गजेन्द्र औदिच्य ने बताया कि शिविर का विधिवत उद्घाटन नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। विशिष्ट अतिथि उप महापौर लोकेश द्विवेदी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे। महापौर का स्वागत संस्था के संस्थापक सचिव गजेन्द्र औदिच्य ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथि उप महापौर का स्वागत संस्था के स्वागताध्यक्ष राजेश बी. मेहता ने किया। वार्ड-12 पार्षद श्रीमती राधा सालवी का स्वागत समाजसेवी श्रीमती तुलसीदेवी औदिच्य ने किया।
शिविर मंे पशुओं में होने वाली बीमारी जैसे खुरपका, मुंहपका, पॉलिथीन से होने वाली गैस, पेट में सूजन के निराकरण के लिए पशुओ को टीके लगाये गये व दवाईयां दी गई साथ ही सर्दी में होने वाले रोगो से बचाव हेतु पशु पालको को सुझाव दिये गये। शिविर में कुल 62 पशुओं का इलाज किया गया।
शिविर में पूर्व पार्षद श्रीमती निर्मला तलेसरा, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल, हेमन्त लोढा, लखन परियानी, विभोर जोशी, अरूण दुबे, श्रीनाथजी मन्दिर के अधिकारी लीलाधर पालीवाल, महेन्द्र तलेसरा, विपिन पुरोहित, हिम्मतसिंह राजपूत, गौरव बागोरा, गौरव सेन, मनोज सेन आदि उपस्थित थे।
निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
Date: