मीरा कन्या महाविद्यालय में होगी रविवार को मतगणना

Date:

Election_2_7-12-13मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
आठ विधानसभा के लिए 60 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला आज
उदयपुर, विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत उदयपुर जिले की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य रविवार को ठीक प्रात: 8 बजे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने शनिवार को मतगणना स्थल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की 149-गोगुन्दा विधानसभा के मतों की गणना महाविद्यालय के कमरा संख्या 135(प्रथम तल) में की जायेगी। इस कक्ष में 12 टेबल लगाये गये और 22 राउण्ड में मतगणना होगी। 150-झाडोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 5(भू तल) 12 टेबल पर होगी और 22 राउण्ड में मतगणना सम्पन्न होगी। इसी तरह से 151-खेरवा$डा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 16(भू तल) 14 टेबल पर 21 राउण्ड में पूरी होगी।
इसी तरह से 152-उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 22 (भू तल) 12 टेबल्स पर 20 राउण्ड में तथा 153-उदयपुर विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 133(प्रथम तल) 12 टेबल्स पर 19 राउण्ड में पूरी होगी। 154-मावली क्षेत्र के मतगणना कमरा संख्या 7 (भू तल) 10 टेबल्स पर 24 राउण्ड में पूरी होगी। इसी प्रकार 155-वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 116(प्रथम तल) 10 टेबल्स पर 27 राउण्ड में पूरी होगी तथा 156-सलूम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 108(प्रथम तल) 10 टेबल्स पर 27 राउण्ड में पूरी होगी ।
Election_7-12-13 (1) उन्होंने बताया कि विधानसभा वार जो मतगणना एजेन्ट जहां नियुक्त किये गये है वे वही बैठेंगे। वे अन्य टेबल व विधानसभा गणना स्थल में आ-जा नहीं सकेंगे।
कडी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा
मतगणना स्थल पर केवल सुरक्षा प्रवेश पासधारियों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा इस दौरान सभी पासधारियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णत: वर्जित रहेगा। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सामग्री, बीडी, गुटखा, माचिस आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।
ताजा परिणामों की जानकारी :- राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के ताजा रुझानों एवं परिणामों की जानकारी का प्रसारण माइक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही सूचना केन्द्र से ताजा परिणामों एवं रूझानों का प्रोजेक्टर एवं माइक के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा।
कडी चौकसी में ईवीएम :- मीरा कन्या महाविद्यालय में सभी विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को अलग-अलग कमरों में संग्रहीत किया गया है। 24 घण्टे सशस्त्र बल के कडे पहरे में ईवीएम को सुरक्षित रखा जा रहा है। साथ ही पूरे महाविद्यालय परिसर को कडे सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। मतगणना ठीक 8 बजे शुरू होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बेलेट्स की मतगणना होगी।
60 अभ्यर्थियों के भाग्य का होगा फैसला :- गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चम्पाराम गरासिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतापलाल भील, इण्डियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस) के मांगीलाल गरासिया, सीपीआई के मेघराज तावड, झाडोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नीमालाल, सीपीएम के प्रेमचन्द पारगी, भाजपा के बाबूलाल खराडी, कांग्रेस के हीरालाल दरांगी, समाजवादी पार्टी (सपा) के कमजीभाई भील, जेजीपी के कालूलाल, एनपीईपीटी के धमेन्द्र वडेरा और बीवाईएस के लादूराम एवं निर्दलीय कन्हैयालाल चुनाव मैदान में है।
इसी तरह खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दयाराम परमार, भाजपा के नानालाल अहारी, बसपा से सविता मीणा, एनपीपी से कांतिलाल दरंगा, जेडी (सेक्यूलर) से लक्ष्मीचन्द मीणा, निर्दलीय खेमराज डामोर, उदयपुर ग्रामीण से निर्दलीय देवेन्द्र कुमार मीणा, बसपा से लक्ष्मण लाल गमेती, भाजपा से फूलसिंह मीणा, एनपीपी से पूनमचन्द, कांग्रेस से सज्जन कटारा, उदयपुर शहर से भाजपा के गुलाबचन्द कटारिया, बसपा से तीर्थ सिंह, कांग्रेस से दिनेश श्रीमाली, सीपीआई(एम) से राजेश सिंघवी, भारतीय युवा शक्ति से भुवनेश्वरी गहलोत, जागो पार्टी से रमेश सुवालका, निर्दलीय कालूलाल सालवी, गोविन्द लाल ओड, मोहम्मद इम्तियाज एवं मोहम्मद सईद सक्का, विधानसभा क्षेत्र मावली से सीपीआई से जीवराज शर्मा, भाजपा से दलीचन्द डांगी, कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी, बसपा से राजकुमार श्रीमाली, नेशनल पीपुल्स पार्टी से तेजसिंह राणावत, भारतीय युवा शक्ति से निर्भयसिंह, समाजवादी पार्टी से भंवरलाल वैरागी, मेघदेशम पार्टी से रामलाल मेघवाल एवं निर्दलीय संतोष जोशी चुनाव मैदान में है।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस के गजेन्द्र सिंह शक्तावत, भाजपा से गणपत लाल मेनारिया, बसपा से जगदीश, सीपीआई(एम) से भीमसिंह, भारतीय युवा शक्ति से देवीलाल, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) से भेरूलाल कालबेलिया, नेशनल पीपुल्स पार्टी से भंवरलाल रावत एवं निर्दलीय रणधीर सिंह भीण्डर तथा सलुम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अमृत लाल, सीपीआई के गोविन्द, कांग्रेस से बसन्ती, बसपा से शंकर, नेशनल पीपुल्स पार्टी से अर्जुन लाल मीणा, जागो पार्टी से रूपा, भारतीय युवा शक्ति पार्टी से शंकरलाल, सीपीआई(माक्र्ससिस्ट लेनिनिस्ट)(लिबरेशन) से शंकरलाल मीणा एवं समाजवादी पार्टी से सविता के भाग्य का फैसला रविवार को होने वाली मतगणना से होगा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...