उदयपुर, फर्जी तरीके से महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरप*तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। अन्यत्र जमीन विवाद में बाइक जलाने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अम्बामाता थाना एसआई शब्बीर खां ने गत दिनों रघुनाथपुरा में स्थित जमीन मालिक महिलाओं भूरकी व मरीकी के नाम की जमीन को अन्य के नाम रजिस्ट्री करवाने के मामले में प*रार आरोपी वारियों की घाटी निवासी मुकेश पुत्र जानकीलाल कसारा को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अब तक रामपुरा निवासी होमली पत्नी सोहनलाल गमेती, नया गुडा निवासी खेमणी पत्नी वृद्घि चंद गुर्जर, नाहर मगरा निवासी राजकुमार पुत्र रामस्वरूप, रामपुरा निवासी रागिनी पत्नी जितेन्द्र सोनी को जेल भिजवा चुकी है। आरोपियों ने नवरत्न कॉम्प्लेक्स निवासी शांतिलाल जैन के कहने पर धोखाधडीपूर्वक मीरकी एवं भूरकी के नाम की जमीन को होमली एवं खेमण्उी के नाम पर ट्रांसफर करवा दी थी। जिनकी वास्तवीक जमीन मालिक के रूप में शेष आरोपियों ने पहचान की थी।
इसी तरह डबोक थाना एएसआई अब्दुल अजीज ने जमीन विवाद को लेकर १८ दिसंबर को भूतपुरा निवासी महिला कालीबाई पत्नी बाबूलाल के साथ मारपीट कर बाइक जलाने के आरोपी भूतपुरा निवासी प्रेमलाल पुत्र कन्ना , तेजपाल पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश कर दोनों को जेल भिजवाया। मारपीट की वारदात के बाद आरोपी बाइक लेकर अपने घर चले गए जहां बाइक को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले मे दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार
Date: