पंचायत चुनाव में जयपुर जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुआ है। सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई।
प्रदेश के 33 जिला प्रमुखों में से 16 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। लॉटरी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडे की अध्यक्षता में निकाली गई। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।