उदयपुर, भारतीय जनता पार्टी देहात जिला उदयपुर में आज विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के सानिध्य में किया गया।
मीडिया सहप्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि आज उदयपुर देहात जिले में विभिन्न विकास कार्यों जिसमें कलड़वास पंचायत में रानीजी की बावड़ी में बनने वाली 55 लाख रू. की रोड़, खारवा पंचायत में बनने वाली 95 लाख रू. की रोड़ एवं सूखा नाका में निर्मित होने वाले 2 करोड़ 80 लाख रूपये की पुलिया का शिलान्यास आज गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दल्लीचन्द डांगी, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, मण्डल अध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा के सानिध्य में किया गया। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता भी उपस्थित थे।
कलड़वास, खारवा एवं सूखानाका में होने वाले विकास कार्यों हेतु शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए अधिक से अधिक विकास कार्य करने है। कटारिया ने कहा कि बारिश के समय में उदयसागर जब पूर्ण भराव क्षमता के बाद सूखानाका की पुलिया पर पानी आ जाता है जिससे इस क्षेत्र से जुड़े हुए 15-20 गांवों को कई महिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इस पुलिया के निर्माण के पश्चात क्षेत्र के आमजन को राहत मिलेगी एवं कई वर्षों से चली आ रही इस परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा। कटारिया ने कहा कि भाजपा हमेशा सर्व विकास में अपना विश्वास रखती है। जिससे आमजन को अधिक से अधिक विकास के कार्यों के माध्यम से समाज एवं युवा वर्ग का विकास हो सके ऐसा प्रयास हमेशा किया जाता रहा है। कटारिया ने आने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजयी दिलाने का आह्वान किया जिससे कड़ी से कड़ी मिले और अधिक से अधिक विकास हो सके।
सांसद अर्जुनलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले आमजन के विकास को प्राथमिकता देते हुए हमेशा भारतीय जनता पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी। मीणा ने कहा कि इस हेतु प्रधानमंत्री जन-धन योजना, भामाशाह योजना आदि के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। मीणा आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर अपने एवं समाज के विकास को एक नई दिशा देनी है।
कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दल्लीचन्द डांगी, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, जिला मंत्री मनोहर चौधरी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, मोर्चा महामंत्री रमेश मीणा, एससी मोर्चा महामंत्री देवीलाल सालवी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमृत मेनारिया, सरपंच ओनारसिंह देवड़ा, हिम्मतसिंह देवड़ा, रामलाल चौधरी, उंकार मेनारिया, मोहन मेनारिया सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनहित के कार्यों का गृहमंत्री द्वारा शिलान्यास
Date: