उदयपुर,एनसीसी के राष्ट्रीय एकता शिविर के तीसरे दिन कैम्प कमाण्डेन्ट तथा ट्रेनिग ऑफिसर की मौजूदगी में कैडेट्स ने विभिन्न खेलों हिस्सा लिया। कैम्प कमाण्डेन्ट ने खेलों के जीवन में महत्व के बारे में बताया। खेलों में बालीवाल तथा रस्सा कस्सी का आयोजन हुआ जिसमें सभी राज्यों से आये हुए कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप कमाण्डेन्ट ने बताया कि सीनियर विंग का कैंप 12 दिन का तथा जूनियर विंग की कैंप अवधि 10 दिन की है। शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों आयोजन भी हुआ।
एनसीसी शिविर में विविध आयोजन
Date: