उदयपुर, एनसीसी आर्मी विंग यूनिट-5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी उदयपुर की ओर से 12 दिवसीय राष्ट्रीय एकता षिविर का शुभारंभ गुरुवार से हुआ।
स्थानीय बी.एन.पी.जी. कॉलेज परिसर का केंप कमाण्डेन्ट कर्नल एम.एस.राठौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कैम्प कमाण्डेन्ट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कमाण्डेन्ट ने परेड का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर केंप कमाण्डेन्ट कर्नल एम. एस. राठौर ने अपने संबोधन में कैडेट्स को पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ इस शिविर में दिए जा रहे प्रशिक्षण को प्राप्त करने का आह्वान किया। कमाण्डेन्ट ने सभी कैडेट्स को उदयपुर के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व की भी जानकारी दी और इस शिविर को उनके लिए एक यादगार अवसर बताया। इस मौके पर सभी कैडेट्स को कैम्प के दौरान कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई और कैडेट्स को व्यक्तिगत सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के बारे में भी हिदायतें दी गई ।
समारोह में एनसीसी के सभी अधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से कैडेट्स व एएनओ मौजूद थे ।
एनसीसी का राष्ट्रीय एकता शिविर शुरू केंप कमाण्डेन्ट ने किया अवलोकन
Date: