प्रभारी मंत्री कटारिया ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं पुस्तिका का विमोचन
उदयपुर, वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री व गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने शाम को सूचना केन्द्र में राज्य सरकार की एकवर्षीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, ’उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका’ का विमोचन तथा प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ:
गृहमंत्री कटारिया ने आज सायं चेटक सर्कल मोहता पार्क के पास स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों पर आधारित तीन दिवसीय बहुरंगी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत गृहमंत्री श्री कटारिया ने अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी दी और बताया कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं व लोकहितकारी कार्यक्रमों के साथ जिले में हुए विकास कार्यों व विभागीय गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया गया है। श्री कटारिया ने प्रदर्शित फोटोग्राफ्स को तसल्ली से देखा और विकास कार्यों की बानगी को मुक्तकंठ से सराहा।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद गृह मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों पर प्रकाशित ‘उदयपुर जिला दर्शन’ पुस्तिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, नगरनिगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर श्रीमती रजनी डांगी, समाजसेवी प्रमोद सामर, दीपक शर्मा सहित नगरनिगम के पार्षद, विभागीय अधिकारी, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री कटारिया और अन्य अतिथियों के यहां पहुंचने पर उपनिदेशक कमलेश शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी पवन शर्मा व ऋतु सोढ़ी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह उपरांत गृह मंत्री कटारिया ने सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच और सूचना के सम्मुख स्थित मोहता पार्क के पुनरूद्धार के लिए नगरनिगम को उचित कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने को कहा।