सबसे सर्द रात गुजरी, कोहरे से हुआ ट्रैफिक प्रभावित
उदयपुर। बीती रात इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात थी। न्यूनतम पारा पिछले दो दिन में छह डिग्री कम हो गया। अचानक बढ़े सर्दी के कहर से लोगों की दिनचर्या ही बदल गई। अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री तक की कमी आ गई। इधर, मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनें, दिल्ली और जयपुर से आने वाली कई बसों के देरी से पहुंचने की सूचना है।
पहाड़ों पर बर्फबारी होने से शहर का मौसम एकाएक बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात गुजरी, जिसमें न्यूनतम पारा पांच डिग्री मापा गया, जो पिछले दो दिनों की तुलना में छह डिग्री कम है। 13 दिसंबर की रात पारा 11 डिग्री था। इधर, ऑनलाइन एक्यूवेदर डॉट कॉम की मानें, तो उदयपुर के मैदानी इलाके का तापमान बीती रात चार डिग्री रहा। सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने भी शहर को अपने आगोश में ले रखा है। सुबह सात बजे तो यह हाल है कि झीलों के आसपास के पहाड़ भी धुंधले नजऱ आ रहे थे और सडक़ों पर भी कोहरा छाया हुआ था। कोहरा सुबह नौ बजे तक भी जमा हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 11 बजे तक का तापमान 16 डिग्री और एक बजे तक का तापमान 20 डिग्री रहा, जो की अब तक का सबसे ठंडा दिन भी कहा जा सकता है।
ट्रेने-बसें लेट : सर्दी और कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों और दिल्ली से आने वाली बसों पर पड़ा है। कल भी उदयपुर आने वाली तीन ट्रेने लेट थी और आज सुबह आने वाली ट्रेन खजुराहो एक्सप्रेस भी अपने समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंची, वही रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कल ट्रेनों में हुई देरी की वजह कोहरा नहीं थी। रास्ते में चित्तौडग़ढ़ ट्रैक पर काम चलने की वजह से हुआ है, लेकिन आज देरी से आने वाली ट्रेनों की वजह कोहरा है। इधर दिल्ली-जयपुर से आने वाली ट्रैवल्स बसों के भी यही हाल है।
तिब्बतीयन मार्केट में भीड़ : सर्दी बढ़ते ही समोरबाग के तिब्बतीयन मार्केट में भीड़ बढ़ गई। कल रविवार होने से सुबह से शाम तक तिब्बतीयन मार्केट में खासी भीड़ पड़ी। साथ ही टाउनहॉल में लगी गर्म कपड़ों की सेल में भी भारी भीड़ थी।
उदयपुर में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर
Date: