चेस इन लेकसिटी व बुद्धिबल सेवा संस्थान की मेजबानी में सन्डे टू सन्डे ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण आज रविवार को सेक्टर-3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल में हुआ। आयोजन सचिव व प्रषिक्षक विकास साहू ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीमा साहु पार्षद नगर निगम, विषिष्ठि अतिथि आर. एस. धाकड, डॉ ओम साहु, मंजू राजमाली, पी. एल. हिंगड, फिडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली व निदेषक डॉ. षैलेन्द्र सोमानी थे। अध्यक्षता संस्थान प्रमुख षत्रुधन बंदवाल द्वारा की गई। आयोजनकर्ता वत्सल यादव व मुख्य निर्णायक गायत्री कटारिया के अनुसार विभिन्न ग्रुप मे परिणाम इस प्रकार रहे- सिनीयर वर्ग में चन्द्रजीत सिंह, सुधाकर, हैमेन्द्र मकवाना, अण्डर 19 वर्ग में कपिल दादिच, विभव पामेचा, योगेष हिंगड, अण्डर 17 वर्ग में हर्षित चंडालिया, भव्य सुकलेचा, अण्डर 15 वर्ग में धु्रव दक, भावेष पडियार, दिव्याषंु बाबेल अण्डर 13 वर्ग में कुनाल छाबडा, यष मण्डावरीया, साकेत अग्रवाल, अण्डर 11 वर्ग में देवाषं चेचानी, पल्लव चौधरी, राज कुमावत, अण्डर 9 वर्ग में चिन्मय जैन, अरूण कटारिया, कनिष्क नारंग, अण्डर 7 वर्ग में प्रखर पाठक, कुषल मलकानी, रोहित माहेष्वरी, क्रमषः अपने-अपने वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में मोनिका साहु, पारूल राठौड, नेहा कुमावत, आचल धाकड, हिरल चतवानी, गरीमा टाक, अनिषा जैन, अषिता जैन ने अपने वर्गाे मे प्रथम व द्वितीय स्थान पर कबजा जमाया। सभी विजेता खिलाडियों को अतिथियों द्वारा मुख्य पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए षेष सभी खिलाडियों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह जानकारी आयोजन सचिव विकास साहु ने दी।
सन्डे टू सन्डे ओपन चेस चैम्पियनषिप चन्द्रजीत, ध्रुव, देवांष बने चैम्पियन
Date: