उदयपुर। आज दिन में दो बजे होने वाले बी एस सी नर्सिंग प्रथम वर्ष का पर्चा सुबह ही बाजार में आउट हो गया। बेचने वाले इस पर्चे की शत प्रतिशत गारंटी लेते हुए छात्रों को 10-10 हजार में बेच रहे थे। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के एनोटोमी एंड फिजियोलोजी विषय की यह परीक्षा दिन में 2 बजे होनी थी। लेकिन मददगार के पास यह पेपर 11 बजे ही पहुंच गया। जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गयी है। 80 नंबर के इस पेपर में ए पार्ट और बी पार्ट होता है, दोनों पार्ट में चार चार प्रश्न दिए हुए होते है जिसमे से तीन तीन प्रश्न करने होते है। इस पेपर में दोनों ही पार्ट के तीन-तीन प्रश्न दिए हुए है।
नर्सिंग का पेपर आउट!
Date: