उदयपुर, टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासियों ने अपार उत्साह के कारण खादी एवं ग्रामोद्योग की जबरदस्त बिक्री रही जिससे अब तक 67 लाख 89 हजार 306 रुपये की बिक्री हुई जिसमें खादी के उत्पादों से 45 लाख 11 हजार 938 रुपये और ग्रामोद्योग से 32 लाख 77 हजार 368 रुपये की बिक्री हुई। स्टॉलधारियों में इस बिक्री से काफी उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि 25 दिसम्बर मेला समाप्ति तक और अधिक बिक्री बढ़ेगी।
यह जानकारी देते हुए मेला प्रभारी पप्पू खंडेलवाल ने बताया कि मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े विभिन्न उत्पादों सूती खादी में कोटिंग एवं शर्टिंग, जाजम, रेजा सलवार शूट, टेबल कवर, नेपकिन, रूमाल, धोती-जोड़ा, सूती सांडिया, टांक की दरी एवं दरी फर्श, रजाई कवर, गद्दे, आसन पर्दा क्लोथ, गलिचा, गलिचा सेट, सूती जाकेट आदि बिक्री के मुख्य आकर्षण रहे। जबकि ऊनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, आमेट, देवगढ़ के कम्बल, मेरीनों, मिक्स मेरीनो, जेन्ट्स शॉल, लेडिज शॉल, कार्डिगन, वूलन होजरी शॉलें, और सिल्क व पोलिस्टर खादी में सिल्क साड़िया, पिं्रट जरी बोर्डर, रेशमी बोर्डर और प्लेन सिल्क आदि में रूची दिखाई है। ग्रामोद्योग में महिला मण्डल के उत्पादों आचार, पापड़, नमकीन, साबुन, मोमबत्ती, शुद्ध शहर, आयुर्वेद एवं हर्बल उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद, मेटल, लाख की चुड़ियां, हस्तशील्प उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्य वर्धक खुराक जगल, तिल्ली का शुद्ध तेल आदि की खरीददारी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। मेंले में सूती खादी, ऊनी खादी एवं कम्बल पर 25 प्रतिशत, पोलिस्टर खादी पर 20 प्रतिशत एवं रेशमी खादी पर 20 प्रतिशत सरकारी छूट दी जा रही है।
खादी मेले में बिक्री 60 लाख के पार
Date: