उदयपुर। जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, सरकारी योजना में आवेदन, पानी बिजली के नए कनेक्शन या स्कूल कॉलेज की फीस भरनी है तो इसके लिए आपको सरकारी ऑफिस, कॉलेज अथवा स्कूल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। ई-मित्र कियोस्क तथा ई-मित्र मोबाइल एप पर आपके लिए यह सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
राज्य सरकार ने विभन्न विभागों से जुड़ी 105 सुविधाओं को ई-मित्र पोर्टल से जोड़ दिया है। इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आप ई-मित्र कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा मोबाइल पर ई-मित्र एप डाउनलोड कर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादातर लोग ई-मित्र को सिर्फ पानी-बिजली के बिल जमा करवाने भर की सुविधा मानते हैं। आईटी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नवंबर में ई-मित्र के जरिए पानी और बिजली के बिल जमा करवाने वालों की संख्या तो लाखों में थी। ऐसी ही कई दर्जन सुविधाएं और हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं होने के चलते लोग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
जन्म-मृत्यु समेत 10 तरह के प्रमाण-पत्र
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट समेत 10 तरह के प्रमाण पत्र ई-मित्र कियोस्क पर उपलब्ध हैं। इनके अलावा लर्निंग लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, नई श्रेणी के ड्राइविंग लाइसेंस तथा इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी ई-मित्र पर आवेदन किया जा सकता है।
इन सुविधओं के बारे में कम है जानकारी
मूल निवास प्रमाण पत्र, पेंशनर्स का मेडिकल रिएमबर्समेंट, पुलिस वेरिफिकेशन, घरेलू नौकर का सत्यापन, किराएदार का सत्यापन, हाउसिंग बोर्ड की मासिक किश्त, समाज कल्याण विभाग की योजनाएं तथा ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल, नया ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट आरसी समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका फायदा उठाने वालों की तादाद बहुत कम है जबकि इन्हीं कामों के लिए हर रोज लाखों की तादाद में लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
41 तरह की योजनाओं के लिए ई-मित्र पर कर सकते हैं आवेदन
समाज कल्याण विभाग, राजस्व, डिस्कॉम, कृषि समेत 41 योजनाओं के लिए आवेदन फार्म ई-मित्र पर हैं। इसमें नया पानी-बिजली कनेक्शन, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा में कार्य आवंटन, वोटर आईडी में संशोधन संबंधित आवेदन किए जा सकते हैं।
मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं ई-मित्र एप
Date: