सर्दी की बढ़ती रफ्तार के साथ ही रेल पटरियों में फ्रेक्चर की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीती रात दौसा के खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन ट्रैक में फ्रेक्चर होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन जारी रहा।
रेलवे की आंखें तब खुली जब स्थानीय लोगों ने टूटी पटरी देखकर अधिकारियों को जानकारी दी। गुरूवार सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद जागे रेलवे प्रशासन ने ट्रैक दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला।
जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक कालोता गांव के पास सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक टूटे होने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए और मौके पर रेलकर्मियों को रवाना किया।