रेलमगरा। डीएवी हिन्दुस्तान जिंक विद्यालय, दरीबा में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें एलकेजी, यूकेजी व नर्सरी के बालकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक माथुर थे। प्रतियोगिता में बॉल संग्रहण, शब्द बनाओ प्रतियोगिता, चॉकलेट रेस व बनी हॉप रेस आदि का आयोजित हुई, जिसमें बॉल संग्रहण में नर्सरी की खुशी प्रथम, संस्कृति द्वितीय व कोमल तृतीय रहीं।
वहीं लड़कों में राम सागर प्रथम, शिवम् द्वितीय कुलदीप व अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चॉकलेट रेस में लड़कियों में लतिक्षा प्रथम, झिलमिल द्वितीय व जागृति तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार लड़कों में वैदिक पारीक प्रथम, यश द्वितीय व वैदिक बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित
कुंवारिया. कस्बे के सदर बाजार में विश्वशांति की कामना को लेकर काबरा परिवार के तत्वावधान में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित किया गया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि राम, लखन, जानकी व हनुमान जी तस्वीर की विशेष पूजा- अर्चना के साथ में वेदज्ञाता पण्डित रामनारायण भट्ट ने दल के संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया।
इस अवसर पर उन्होने विभिन्न देवी-देवताओं के भजनो की मधुर प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए। कैलाश चन्द्र काबरा, गिरिराज, प्रहलाद व कपिल काबरा ने अतिथियों व भजन गायको का स्वागत किया।
विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच
राजसमंद. राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवथड़ी में ईको क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ. विजय खिलनानी द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर जीवनोपयोगी वार्ता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ. खिलनानी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की व नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की।