तफतीश में जुटी पुलिस की तीन टीमे
गुजरात से माइंस तक सप्लाई कोयले के जुडे सवालों पर कर रही जांच
साक्ष्य के आधार माइंसकर्मियों से करेगी पूछताछ
उदयपुर, हिन्दुस्तान जिंक के पावर प्लांट में विदेशो से आने वाले उच्च क्षमता वाले कोयले में मिलावट कर नकली कोयला सप्लाई करने के मामले में तफतीश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को गुजरात के नवलखा बंदरगाह से जावर माइंस तक होने वाली सप्लाई में ठेका कंपनी कर्मचारियों व माइंसकर्मियों की मिलीभगत को उजागर की है। पुलिस इन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों जल्द ही नामजद करेगी।
जावर माइंस पावर प्लांट के सप्लाई हो रहे कोयले की नकली होने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा ट्रक चालकों की गिरफ्तारी के बाद इसमें माइंस के कर्मचारी व अधिकारियों सहित कई ट्रांसपोर्टकर्मियों की लिप्तता का अंदेशा जताया था। मामले में पुलिस ने तफतीश के ३ टीमे गठित की थी जो जांच में जुटी हुई है। टीमों द्वारा अब तक गुजरात के नवलखा बंदरगाह से माल सप्लाई होने के बाद चिट चस्पा करने वाले व्यक्ति , रास्ते में यदि सील हटाई तो उसे पि*र किसने चस्पा किया एवं माइंस पहुंचे पर सील चस्पा की जांच्, माल सेम्पलिंग व वजन किन-किन कंपनी के किन व्यक्तियों द्वारा किया गया इसकी जांच की। जांच में पुलिस द्वारा गुजरात में सप्लाई का ठेका लेने वाली यूनाइटेड सीपर्स लि. के साथ ही माइंस के कर्मचारियों को भी नामजद किया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में उनसे पूछताछ के लिए जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। टीमों द्वारा कई माइंसकर्मियों व अधिकारियों को बयान भी लिए गए है और मौका तस्दीक से मिले साक्ष्यों से कुछ और कर्मचारियों को नामजद किया है। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुडे गिरोह का पर्दाफास करेगी।
ट्रक चालकों को जेल भेजा: नकली कोयला सप्लाई मामले में पुलिस द्वारा गत दिनों हिरासत में लिए गए दो ट्रक चालकों राजकोट गुजरात निवासी उस्मान पुत्र कासम व राजोरी का खेडा डूंगला चित्तौडगढ निवासी महंतराज पुत्र मनुदेव दमामी को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
१ दिसम्बर से शुरू हुई जांच
गत १ दिसम्बर को जावर माइंस पावर प्लांट के सुरक्षा मैनेजर कुलदीप सिंह जाट द्वारा करीब एक वर्ष से अधिक समय से नवलखी बंदरगाह से सप्लाई हो रहे इस कोयला से करीब १२ करो$ड रूपये के अधिक का कंपनी के साथ धोखाधडी संबंधित मामला पुलिस के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कोयला सप्लाई करने आई दो ट्रकों को रूकवाया और उनमें भरे कोयले की जांच की तो वह मिलावटी पाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया था।
करोडों के नकली कोयला सप्लाई में ठेका कंपनी व माइंस के कर्मचारी नामजद
Date: