उदयपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज 16 दिसंबर को मतदाता सूचियों में नए नाम जोडऩे से होगा। आयोग ने जिले के सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले मतदाता सूची को अपडेट करें। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसंबर को करेगा। इसके साथ ही इसमें नए नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन के आवेदन लेने शुरू हो जाएंगे। लोग यह आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकेंगे। इस एक पखवाड़े में 22 व 29 दिसंबर को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें गांवों व शहरों के बूथों पर बीएलओ मतदाता सूचियां लेकर पहुंचेंगे। वे आमजन से अपील करेंगे कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, तो वे नाम जुड़वा लें। जिन मतदाताओं के नाम सूची में हैं, लेकिन वे दुनिया में नहीं हैं, उनके नाम परिवार के सदस्य मतदाता सूची से हटवा लें। यहां पर रविवार को ईवीएम खोली जाएगी ओर मतगणना होगी। गौरतलब है कि जिले की चारों विधानसभा सीट मतगणना यहां होगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
Date: