उदयपुर प्रोपर्टी डिलर की हत्या का प्रयास कर उसके घर डकैती की यौजना बनाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हिरणमगरी थानाधिकारी छगनपुरोहित ने गत दिनों डोरे नगर पुलिया निचे अशोक नगर निवासी प्रोपर्टी डिलर नरेश गोधा की हत्या का प्रयास कर उसके घर डकैती की योजना बनाने के मामले में फरार आरोपी किशनपोल निवासी इस्माईल उर्फ़ कालू पुत्र रहमत खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक के लिए पुलिस रिमाण्ड परभेजा। पूछताछ में आरोपी नीचम से हथियार खरीद कर शहर के लाकर बेचने की बात सामने आई है। जिसके खिलाफ नीमच एवं उदयपुर में हथियार रखने, बेचने, हत्या का प्रयास हित २२ से अधिक अपराधी मामले दर्ज है।
प्रकरण के अनुसार मंगलवार रात में हिरणमगरी थाना क्षेत्र डोरेनगर पुलिया निचे बठ कर अशोक नगर निवासी नरेश गोधा की हत्या का प्रयास कर उसके घर उकैती करने की योजना बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोहम्मद नफीस ,आदील शेख,मोहम्मद जाहीद, माहम्मद शोएब शेख, हासिफ उर्फ़ बिललू का गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच पिस्टल, छह कारतूस तथा दो मोबाईल जब्त किए थे इस दौरान आरोपी इस्माईल उर्फ़ कालू मोके से फरार हो गया था।
हथियार सप्लायर रिमाण्ड पर
Date: