उदयपुर,एसोसियेशन ऑफ फिजीशियन इण्डिया के राजस्थान चैप्टर दल की ओर से जयपुर में आयोजित 25 वीं वार्षिक सीनीयर फिजीशियन कान्फ्रेन्स में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सहायक आचार्य मेडिसन डॉ. के.आर.शर्मा को बेस्ट पोस्टर प्रिजेन्टेशन के लिए जोधपुर एवीकोन अवार्ड-13 से सम्मानित किया। पीएमसीएच के प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉं.एस.एस.सुराणा ने बताया कि शर्मा को प्रथम विजेता घोषित होने पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि डॉ. के.आर.शर्मा इस अवार्ड को लगातार दूसरी बार जीतने वाले पहले प्रतिभागी है। राजसमन्द जिले के एक छोटे से गॉंव कोटडा,देवगढ में जन्में डॉ. शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण स्तर पर हुई। उसके बाद डॉ. के.आर.शर्मा ने उदयपुर के आरएनटी मेडीकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस और एमडी की पढाई पूरी की। फर्टीलिटी सेन्टर, आरएनटी मेडीकल कॉलेज में लगभग 25 साल तक सेवाए देने वाले डॉ. शर्मा बिभिन्न सेमीनारो मे अब तक 100 से ज्यादा शोध पत्रो का वाचन कर चुके है।
बेस्ट पोस्टर के लिए डॉ. शर्मा को गोल्ड मेडल
Date: