उदयपुर। हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में जनता ने अपने अमुल्य वोट को अपने जन प्रतिनिधियों को देकर अपने-अपने वार्ड की बागडोर दी है ताकी वो आने वाले इन पांच वर्षों में उन के वार्ड क्षेत्र का विकास करे और वार्ड को स्वच्छ और साफ सुथरा रखें। परन्तु कई वार्डों में इस बार ये शिकायत सामने आई की पिछले पांच सालों में उन के वार्ड से जीतकर आने वाले पार्षद ने वार्ड की स्थिति को मुडकर देखा तक नहींं। पर इस बार वार्ड 8 की पार्षद चांदनी गौड चुनाव का पखवाडा भी नहीं गुजरा वो लग गई है वार्ड की समस्याओं को सुनने और वार्डवासियों को जल, विद्युत और साफ-सफाई और मूलभुत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने में मंगलवार दोपहर बाद पार्षद चांदनी गौड़ ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की वो जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कर वार्ड को साफ-सुथरा रखने की पूरी कोशिश करेगी।
चांदनी पहुंची घर-घर, सुनी समस्याएं
Date: