उदयपुर, ’’प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निगम चुनाव एवं संगठन में पहलीबार मेवाड के युवाओं को प्रतिनिधीत्व दिया है। जिसके बूते पर कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी पंचायत चुनावों में अपना परचाम लहराऐगा।’’ यह बात नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा लोकसभा एवं विधान सभा चुनावों के बाद कांग्रेस से युवाओं की दूरिया बढने का अहसास होने पर स्थानिय निकाय चुनावों में तथा संगठन में मेवाड के युवाओं को प्रदेश नेतृतव ने पहलीबार इतना अधिक प्रतिनिधत्व दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कमियों, असफलताओं के प्रति जनता में आक्रोष पनप रहा है जिसकों लेकर कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगा तथा आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस को विजय दिलाएगा। शक्तावत ने लोक सभा, विधान सभा के बाद निकाय चुनावों में करारी हार के कारणों के संबंध में कहा कि चुनावों में कांग्रेस की हार हुई है लेकिन मत प्रतिशत की बढोतरी हुई है। निकाय चुनावों में प्रभारियों द्वारा जिम्मेदारी पूरीतरह नहीं निभाने, उस दौरान रही कमियों, गलतियों से सबक लेकर काम करने की बात कहते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में विजय हासिल करना हमारा लक्ष्य है युवाओं को अपनी क्षमता एवं प्रतिभा बताने का मौका मिला है जिसके बूते पर आगामी पंचायत चुनावों में विजय हासिल कर अधिक से अधिक पंचातय समतियां बनाएगे। निकाय चुनावों में सगठन की परायज पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करने की शिकायतों के संबंध में कहा कि एसा करने वाला सच्चा कांग्रेसी नहीं है आइन्दा ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएागी। इस अवसर पर शत्त*ावत ने दिसंबर तक सदस्यता अभियान के पश्चात शहर जिला कांग्रेस कार्यालय की समस्या का जल्द ही हल निकालने का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहा कि आगामी ३ दिसंबर को जयपुर में होने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस को राष्ट्रीय महासचिव गुरूदास कामत संबोधित कर कांग्रस जनों का मार्गदर्शन कर उनमें शत्ति* का संचार करंगे।
प्रदेश कांग्रेस का युवा पंचायत चुनाव में विजय हासिल करेगा …. शक्तावत
Date: