उदयपुर। योग सेवा समिति व सुंदरलाल दक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21वां दो दिवसीय नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर गुरुवार को योग सेवा समिति परिसर में प्रारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन 350 से अधिक रोगियों का ईलाज किया गया। शिविर में लुधियाना से आए समाज सेवी वैद्य डॉ. बीआर तनेजा ने कहा कि जनता द्वारा बेमौसमी सब्जियां खाने, फास्ट-फूड का अधिकाधिक प्रयोग करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियंा सहित अन्य शारीरिक बीमारियों में बढ़ोतरी हुई। उन्होनें कहा कि यदि मनुष्य को स्वस्थ रहना है, तो मंहगी हो या सस्ती सिर्फ मौसमी सब्जियों को ही उपयोग में लेना चाहिए। पेट की बीमारियों में पानी का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। 72 वर्षीय डॉ. तनेजा ने बताया कि देर रात तक जागना भी शरीर के लिए हानिकारक है। सोते समय मोटे तकिये का प्रयोग नहीं करना चाहिये। खाने की अनियमित खुराक के कारण अनेक जटिल बीमारियां हो जाती है।
योग सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सुंदरलाल दक ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लीपडिस्क, सवाइकल स्पोंडोलाइसिस, जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, मिर्गी, पीलिया, बवासीर, लकवा, किडनी स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द आदि रोगों का साधारण, सुलभ व असरदायक हानि रहित जड़ी-बुटियों के घरेलू उपचारों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ. तनेजा पिछले 43 वर्षों से नि:शुल्क सेवा कर समाज के दीन दुखियों को लाभांवित कर रहे हे । शिविर आज शाम चार बजे तक चलेगा।
नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर
Date: