उदयपुर , पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में विष्व एड्स दिवस के अवसर पर एमबीबीएस कर रहे विधार्थीओ के लिए हैल्थ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में 150 विधार्थीओ ने भाग लिया। तीन चरण में हुए इस प्रतियोगिता में अशोक यादव प्रथम एवं सारंग शर्मा द्वितीय रहें । प्रतियोगिता के इस अबसर पर प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉं.एस.एस.सुराणा ने बताया कि एड्स जैसी बीमारी सबसे पहले अमेरिका में ग्रीन बन्दर के काटने से लोगो में आयी उसके बाद धीरे धीरे पूरे विश्व में फैल गयी।
पीएमसीएच के पीएसएम विभाग के हैड डॉं दिनेश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर सभी विधार्थीओ को शपथ दिलाई गयी की वह इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो को जागरूक करेगे। वही विधार्थीओ ने विष्वास दिलाया कि वह समाज के हर वर्ग को एड्स से सम्बन्धित फैली भ्रान्तिओ को दूर कर जागरूक किया जाएगा।