उदयपुर । कहने को भले ही हम बेटी बचाओ के नाम पर रैलियां निकाल लें, जागरूकता का दावा कर लें लेकिन आज भी स्थिति यथावत ही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है सोमवार सुबह एक निजी लैब में छोड़ी गई तीन माह की अबोध बालिका जिसको उसके अपने ही लावारिस छोड़ कर चले गए जो बाद में महेशर्शर्म में पहुचाई गयी।
अम्बामाता थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि न्यू अहिंसापुरी स्थित अरावली लेबोरेट्री के स्टाफ ने सूचना दी कि तीन माह की बच्ची को कोई लेबोरेट्री के बाहर छोड़ गया है। सूचना पर थाने से जाब्ता पहुंचा। आंचलिया बच्ची को लेकर एमबी चिकित्सालय के बाल चिकित्सा वार्ड पहुंचे जहां उसकी स्वस्थता की जाँच की गयी। उधर महेशाश्रम के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंंच गए । बच्ची को अस्पताल पहुंचा कर जाँच करवाई गयी देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया की जाँच के बाद बच्ची स्वस्थ पायी गयी जिसको महेशाश्रम के सुपुर्द की गयी है | इधर अंबामाता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
फिर एक मासूम को छोड़ गए लावारिस
Date: