धूम 3 में नन्हे जादूगर के किरदार के जरिये लाखों दर्शकों को दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाला करामाती बच्चा टेलीविजन पर अपनी धमाकेदार शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! अत्यंत युवा और प्रतिभाशाली सिद्धार्थ निगम को चक्रवर्ती सम्राट अशोका की मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है, जो जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होने जा रहा है। यह 14 साल का किशोर महान सम्राट अशोका की इस भूमिका को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं। इस लड़के के पहले से 6 पैक एब्स हैं और फिलहाल वे मार्शल आर्ट, तलवारबाजी और घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सिद्धार्थ एक क्वालीफाइड जिमनास्ट हैं, जो हर सुबह 2 घंटे अभ्यास करते हैं। वे 2016 में होने वाली इंटरनेशनल जिमनास्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की भी तैयारी कर रहे हैं। एक्रोबेटिक्स होने की वजह से उनका शरीर काफी लचीला है और कार्टव्हील, बैकफ्लिप्स और अन्य स्टंट में उनको महारत हासिल है। सूत्रों के अनुसार ‘‘सिद्धार्थ इस तरह की विशिष्ट भूमिका के लिए एकदम सही चुनाव है और सोने पर सुहागा यह है कि वे इस शो में अपने सारे स्टंट खुद कर रहे हैं। सिद्धार्थ अपनी इस भूमिका के साथ पूरा न्याय करने के लिए भाषा और उच्चारण की कक्षाएं ले रहे हैं और अपने बाल लंबे कर रहे हैं।‘‘
भारत की समृद्ध और ऐतिहासिक विरासत को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए इस महान सम्राट की कहानी सवर्था प्रशंसित और समकालीन लेखक, अशोक बैंकर द्वारा लिखी जाएगी, जो लगभग दो दशकों के बाद टेलीविजन पर अपनी वापसी कर रहे हैं। कलर्स पर यह पौराणिक और ऐतिहासिक कथा सम्राट अशोका की जीवनयात्रा को दर्शाएगी, जिसमें उनके उदभव से लेकर कलिंगा की ऐतिहासिक लड़ाई के रक्त-स्नान के बाद की तपस्या की उनकी अवस्था को दिखाया जाएगा।
सिद्धार्थ निगम सम्राट अशोका की भूमिका में नज़र आएंगे
Date: