उदयपुर, विद्या भवन कला संस्थान (बीएसटीसी) उदयपुर के भावी अध्यापकों के लिए आयोजित पंचदिवसीय शिक्षम अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला का समापन आज प्रस्तुतीकरण एवं प्रदर्शनी के साथ हुआ। प्रत्येक भावी शिक्षक ने अपने-अपने निर्धारित विषय में एक-एक चार्ट, दो गतिविधि प्रपत्र, एक लपेट फलक कार्य एवं समूह में मॉडल का निर्माण किया एवं शिक्षक कार्य में टीएलएम का महत्व बताया।
संस्थान की प्राचार्या डॉ.भगवती अहीर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन टीएलएम प्रभारी मीना कालरा ने किया।
टीएलएम कार्यशाला आयोजित
Date: