उदयपुर, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग एवं कीट विज्ञान अनुसंधान संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 29 नवम्बर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में कृषि-उद्यानिकी पारिस्थितिकी तंत्र में नाशी जीवों की समस्याओं के बदलते परिदृश्य एवं प्रबंधन पर चर्चा की जायेगी। कीट विज्ञान विभाग के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष ओ.पी.आमेटा ने बताया कि सम्मेलन में भारत सहित अनके देशों के 300 से अधिक कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। सम्मेलन में कीट विज्ञान, पौधव्याधि से संबंधित शताधिक वैज्ञानिकों के शोधपत्रों का वाचन किया जायेगा व 20 विशिष्ट विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित भी किये जायेंगे।
कीट विज्ञान अनुसंधान संगठन द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 27 से
Date: