किशोर स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली
उदयपुर, नेहरु युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक डॉ. प्रभाकांत बुधवार को जिले की यात्रा पर पहुंचे और यहां पर किशोर स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेकर परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
आज सुबह यहां पहुंचे डॉ. प्रभाकांत ने किसान भवन में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि किशोरों के सर्वांगीण विकास और उनमें कौशल विकास की दृष्टि से यह परियोजना महत्वपूर्ण है ऐसे में संबंधित अधिकारी परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समर्पित प्रयास करें। उन्होंने किशोरों को कौशल विकास से जोड़ने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए आह्वान किया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवा क्लबों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
बैठक में संगठन के संयुक्त निदेशक डॉ. एम.पी.गुप्ता ने परियोजना से संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को अपनी भूमिका अदा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मण्डल निदेशक राजस्थान वी.के.खत्री ने उदयपुर व झालावाड़ में संचालित इस परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। आरंभ में नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि परियोजना जिले के 9 ब्लॉकों के 270 गांवों में संचालित हो रही है और इसके माध्यम से किशोर सशक्तिकरण के प्रयास जारी हैं। उन्होंने संबंधित गतिविधियों और अब तक की उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।