नगर निगम सभागार में संपन्न होगी प्रक्रिया
उदयपुर,नगरपालिका आमचुनाव 2014 के तहत नगरनिगम उदयपुर के उप मेयर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न होगी।
नगरनिगम उदयपुर के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम उप मेयर पद के चुनाव के लिए निर्वाचित सदस्यों की बैठक नगर निगम उदयपुर के कार्यालय (सभाकक्ष) में गुरुवार सुबह 10 बजे होगी। नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को नगर निगम कार्यालय में पूर्वाह्न 10 से 11 बजे के बीच दिए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुबह 11.30 बजे की जाएगी वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना उम्मीदवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से रिटर्निंग अधिकारी को नगरनिगम कार्यालय में ही अपराह्न 2 बजे से पूर्व दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़े जाने की दशा में मतदान अपराह्न 2.30 से 5 बजे के मध्य होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी।
उदयपुर के उपमेयर का चुनाव कल
Date: