मेडिकल हॉस्टल है या तबेला

Date:

udaipurRPJHONL012261120148Z48Z59 AMउदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज छात्रावास की छात्राएं पिछले चार दिन से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मंगलवार को छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया।

छात्राओं ने बताया कि पानी की समस्या यूं तो लगातार बनी हुई है, लेकिन गत् चार दिन से तो एक बंूद भी पानी नहीं आया। नहाने-कपड़े धोने जैसे कार्य तो दूर की बात है ब्रश करने के लिए भी पानी नहीं आया। सफाई नहीं होने के काण शौचालयों की स्थिति भयावह हो गई है।

छात्राओं के लिए हॉस्टल के कमरों में रहना भी दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि सहायक वार्डन से लेकर अस्पताल अधीक्षक तक कई बार शिकायतें पहुंचाई। हर बार कोरे आश्वासन ही दिए गए।

पढ़ाई करें या प्रदर्शन?

छात्राओं ने बताया कि कुछ दिनों के बाद ही उनकी परीक्षाएं हैं। ऎसे समय में विरोध प्रदर्शन करना उनकी मर्जी नहीं मजबूरी है। सीमित बाथरूम होने के कारण सुबह की क क्षाएं भी नहीं ले पाते। जूनियर विंग की छात्राओं को सीनियर विंग की छात्राओं के ही बाथरूम उपयोग करने पड़ रहे हैं।

सफाई भी नहीं हो रही

हॉस्टल में साफ-सफाई के नाम पर केवल झाडू ही लगाया जा रहा है क्योंकि पानी की व्यवस्था ही नहीं है। इस कारण शौचालय और हॉस्टल में पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो पा रही है।

कहीं दरवाजा तो कहीं चिटकनी नहीं

छात्राओं के बाथरूम में कहीं तो पूरा का पूरा दरवाजा ही नहीं है, तो कई जगह चिटकनी नहीं है। कहीं लाइट नहीं है, तो कहीं नल की टोंटी ही गायब है।

खुली पड़ी हैं नालियां

हॉस्टल के बाहर और भीतर कचरा पसरा है। कचरा पात्र भी भर चुके हैं, लेकिन सफाई नहीं होती। हॉस्टल में कई जगह तो वष्ाोü से कचरा पड़ा हुआ है। नालियां खुली हुई हैं। कई जगह गंदे पानी का जमावड़ा है। कचरे और गंदे पानी से मच्छर पनप रहे हैं।

निर्माण कार्यो के कारण वाल्व में कुछ गड़बड़ हो गई थी जिसे दुरूस्त करा दिया गया है। इसके साथ ही नियमित साफ-सफाई और पानी के लिए व्यवस्था जल्द कर दी जा एगी। – डॉ.डीपी सिंह, आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल (कार्यवाहक) व नियंत्रक
– Se

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win vs Конкуренты: Что Делает Его Уникальным?

1win vs Конкуренты: Что Делает Его Уникальным?В современном мире...

Pinko Kumar Evi Resmi Web Sitesi, Çalışma Heliostat, Yapacak

Interality küçük telefon monitörlerine uyarlanmıştır ve arka arkaya fırsatlar...

Pinko Kumar Evi Kayıtları Tatil Oyun Cihazlarına Ek olarak Pinko Casino

Manevi para biriminin değişiminden sonra, o nesnel para, Tanrı...