उदयपुर ,रेजीडेन्सी विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि मुरलीधर गट्टानी के प्रस्ताव पर स्वच्छता अभियान को गति देकर प्रत्येक शनिवार को विशेष सफाई का कार्य करते हुए कक्षाकक्षों की सौदर्यकरण प्रतियोगिता रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था प्रधान एवं समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे। अन्त में प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने धन्यवाद दिया। संचालन यामिनी जोशी ने किया।
रेजीडेन्सी विद्यालय में स्वच्छता अभियान
Date: