सौ फीट रोड पर बाइक पर जाते समय किया फायर, नीचे गिरने पर चाकू से पेट पर किए तीन वार, लोगों को देख भागा हमलावर
उदयपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर कल सुबह शहर में शांति कायम करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से मार्च पास्ट किया गया, लेकिन इसका खौफ अपराधियों में नहीं हुआ, क्योंकि मार्च पास्ट के बाद दोपहर सवा बजे यूनिवरसिटी-शोभागपुरा सौ फीट रोड पर एक टेंट व्यवसायी पर अज्ञात हमलावर ने पिस्टल से फायर करके उसे जख्मी कर दिया। बाइक से गिरने के बाद हमलावर ने चाकू निकालकर उसके पेट में तीन वार किए, जब लोग एकत्र होने लगे तो वह भाग छूटा। बताया जा रहा है कि उक्त हमला जमीन विवाद को लेकर किया गया है। सूत्रों के अनुसार झीणीरेत (सूरजपोल) में अप्पू टेंट हाउस क मालिक दिनेश चित्तौड़ा आज दोपहर करीब सवा बजे बाइक लेकर यूनिवरसिटी-शोभागपुरा रोड पर जा रहा था, तभी एक अज्ञात हमलावर दूसरी बाइक पर पीछे से आया और चलती बाइक से फायर कर दिया। गोली दिनेश के कंधे में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। बाद में हमलावर बाइक से उतरा और चाकू निकालकर दिनेश के पेट में तीन वार कर दिए, जिससे वह लहुलूहान हो गया। इस दौरान वहां काफी भीड़ हो गई। भागते हुए दिनेश ने हवा में भी एक फायर किया, जिसका खाली खोल पुलिस ने बरामद किया है।
सूचना पर एएसपी सिटी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी माधुरी वर्मा, सुखेर थानाधिकारी हरेंद्रसिंह, भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सांगरिया आदि मौके पर पहुंचे। दिनेश के बेहोश होने के कारण उसके बयान नहीं हो पाए। उसे एमबी हॉस्पीटल ले जाया गया है।
प्रोपर्टी विवाद : पता चला है कि दिनेश का झीणीरेत में टेंट का व्यवसाय नाम मात्र का है। वास्तव में वह प्रोपर्टी का धंधा करता है। यह हमला भी प्रोपर्टी विवाद को लेकर ही किया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है।