उदयपुर, सूचना केन्द्र, मोहता पार्क, उदयपुर में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैम्प २९ व ३० नवम्बर को लगाया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प में कुल ३०० लोगों के अपॉइन्टमेंट तय किए जा रहे है जिसमें प्रतिदिन १५० आवेदकों को शामिल किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत वेबसाईट www.passportindia.gov.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फोर्म भरना होगा। एप्लिकेशन फीस ऑनलाईन भरी जाएगी। इसके पश्चात् ऑनलाईन अपॉइन्टमेंट लेनी होगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ के अनुसार उदयपुर में होने वाले एपॉन्टमेन्टस के लिए २९ नवम्बर के शिविर के लिए २२ नवम्बर की दोपहर १ बजे तथा ३० नवम्बर के शिविर में अपॉन्टमेन्ट के लिए २६ नवम्बर को दोपहर १ बजे से ऑनलाईन अपॉन्टमेन्ट दिए जाएंगे।
शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो जो सफेद बैकग्राउन्ड के हों, देने होंगे। यह ध्यान में रखना होगा कि तत्काल सेवाएं, पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट, ऑनहोल्ड व वॉक-इन आवेदन पत्र तथा मान्य एपोइन्टमेंट के बिना वाले आवेदन पत्र पासपोर्ट सेवा कैम्प में स्वीकार्य नहीं होंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही होंगे पासपोर्ट अपोईटमेंट
Date: