सत्र २०१४-२०१५ की उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, अराजकीय विद्यालयों की अद्र्घवार्षिक परीक्षा शिविरा निर्देशों के अनुसार १५ दिसम्बर से २४ दिसम्बर के मध्य समय विभाग चक्र अनुसार दो पारी में आयोजित होगी। प्रश्न पत्र वितरण १० दिसम्बर, २०१४ को समान परीक्षा केन्द्र रा.उ.मा.वि. भुवाणा में किया जायेगा। अराजकीय विद्यालयों के प्रश्न पत्र निकटस्थ राजकीय विद्यालयों में रखे जाने की व्यवस्था रहेगी।
अद्र्घवार्षिक परीक्षा १५ दिसम्बर से
Date: