उदयपुर, / नशा निवारण व जागृति के कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित डॉ. पीसी जैन ने अपनी मुहिम को व्यापक स्तर पर चलाने की इच्छा जाहिर की है। इसके तहत स्थानीय खेमपुरा शास्त्रीनगर के रा.उ.प्रा.विद्यालय में 3 व 4 दिसम्बर को दो दिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ। इसमें एक सीडी के माध्यम से तम्बाकू उत्पादों के सेवन द्वारा हुई एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु के मार्मिक चित्रण द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। डॉ. पीसी जैन ने बताया कि उन्होंने छात्र/छात्राओं के परिजनों को नशे की तल छुडोने के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया। 4 दिसम्बर को एसएस बीए$ड कॉलेज की छात्राओं को भी सीडी के माध्यम से जागरूक किया गया। इन छात्राओं को नशा प्रश्नपत्र देकर नशा निवारण व जागृति के लिए अनेक प्रश्न पूछकर उपाय बताये गये ताकि वे स्वयं व अपने परिवार जनों को नशे से मुक्त रख सकें। सभी छात्र/छात्राओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से भाग लिया व नशा छु$डाने का संकल्प शपथ भर रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किये। प्रधानाध्यापक कृष्णचंद्र दशोरा ने नशा मुक्ति उद्बोधन दिया व छात्र/छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम का संचालन शम्भूलाल सेन ने किया।
दो दिवसीय नशा निवारण व जागृति शिविर सम्पन्न
Date: