उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने नगर पालिका चुनाव २०१४ के तहत उदयपुर नगर निगम एवं कानोड नगर पालिका में २२ नवम्बर शनिवार को होने वाले चुनावों में मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि भयमुक्त, निर्भीक, सौहाद्र्रपूर्ण, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यस्थित मतदान करवाने के लिए प्रशासन कृत संकल्प है तथा इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन कर परिवार के समस्त मतदाताओं सहित पूर्ण निष्ठा से निर्भीक होकर मतदान करने का प्रण कर लोकत$ंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील जारी की है कि २२ नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन वे सुबह ७ बजे से सायं ६ बजे के मध्य निर्धारित मतदान बूथ पर पहुंचे और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से यदि मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित किये गये १९ दस्तावेजों में से २८ अक्टूबर, २०१४ से पूर्व जारी कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज मतदान के समय लेकर उपस्थित होवें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसके अतिरिक्त परिवार के मुखिया को जारी निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सहित पहचान के वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर केवल परिवार के मुखिया को अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों की पहचान करने की अनुमति दी जायेगी, बशर्ते सभी सदस्य उसके साथ आये तथा परिवार के मुखिया द्वारा उनकी पहचान स्थापित हो सके।
कलक्टर ने की मतदान की अपील
Date: