लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आई संस्थाएं
शिक्षण-संस्थाओं ने शिक्षक व शिक्षार्थियों को दिलाया संकल्प
उदयपुर, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरपालिका चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के लिए शिक्षण संस्थाओं ने अपूर्व सहयोग दिया है। मतदाताओं को जगाने के लिए चलाई जा रही इस मुहिम के प्रति अपनी सहमति जताते हुए गुरुवार को जिले की कई शिक्षण संस्थाओं ने अपने विद्यार्थियों और कार्मिकों को लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति देने के लिए प्रेरित करने का संकल्प जताया।
मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्ेश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रतिनिधि कमेटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता में मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का निर्माण करवाते हुए रेली निकाली वहीं कस्तुरबा बालिका माध्यमिक विद्यालय, बाल विनय माध्यमिक विद्यालय हरीदास जी की मगरी, शक्ति निकेतन विद्यालय, होम साईन्स कॉलेज, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपनगर, भीमराव बी.एड. कॉलेज में ३००० से अधिक अधिकारियोंं व विद्यार्थियों को नगर निगम के चुनावों में अपने पडोसियों एवं रिश्तदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया।
बीएन में भी विविध कार्यक्रम :- मतदाता जागरुक अभियान के तहत भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह शक्तावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर केतहतस्वयंसेवकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता हेतु रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान परवान पर
Date: