भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार रात नौ बजे के करीब भूकम्प के झटके महसूस किए गए। साथ ही जालोर जिले के रानीवाड़ा, जसवंसपुरा व मालवाड़ा में भी झटके महसूस किए।
झटके 10-12 सैकेण्ड चले। आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, आरणा व जालोर के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में भूकम्प के समाचार हैं। सिरोही के मंडार, केसुआ, सोरड़ा, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
झटके महसूस किए…
करीब 9 बजे भूकम्प का जोरदार झटकामहसूस किया गया, जो 10-12 सैकंड तक चलता रहा। क्षेत्र में बार-बार आ रहे झटके किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। भूकंप मापक उपकरण के अभाव में रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की जानकारी नहीं हो सकी।
विजयसिंह, मौसम वैधशाला प्रभारी, माउंट आबू