शाहीद कपूर के इंवेस्टर से धोखाधड़ी का मामला
उदयपुर। फिल्म स्टार शाहीद कपूर के इंवेस्टर से धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बने बदमाशों में से दो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एसीबी टै्रप की कार्रवाई के दौरान छह बदमाश भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बदमाशों से एक इनोवा कार बरामद की है। सूत्रों के अनुसार उदयपुर निवासी करण भारद्वाज ने मुंबई में फिल्म स्टार शाहीद कपूर के इंवेस्टर रतनलाल से धोखाधड़ी करके ५० लाख रुपए हड़प लिए थे। रतनलाल ने यह राशि निकलवाने के लिए राजस्थान में उसके मिलने वाले जालोर निवासी भूपेश, सुंदरवास निवासी विनोद चौहान सहित अन्य लोगों से संपर्क किया। इन बदमाशों ने पांच अन्य बदमाशों से संपर्क किया। करण भारद्वाज की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इस पर इन बदमाशों ने करण की कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर भुवाणा निवासी गोपाल नागदा को पकड़ा। ये बदमाश १६ नवंबर को सीबीआई अधिकारी बनके गोपाल के घर पर गए थे। इन बदमाशों ने मुंबई में दर्ज प्रकरण का हवाला देते हुए गोपाल को डराया-धमकाया और राशि निकलवाने का दबाव बनाया। इस दौरान इन बदमाशों ने गोपाल से कंपनी के दस्तावेज मांगे। गोपाल ने सभी बदमाशों को अगले दिन कोर्ट में बुलाया। बदमाशों के ड्राइवर ने गोपाल को मोबाइल नंबर देते हुए सेटलमेंट की बात की। दूसरे दिन गोपाल व उसके परिजन कोर्ट गए, तो ये बदमाश कोर्ट नहीं गए। इस बीच गोपाल ने एसीबी मेें शिकायत की, जिसकी पुष्टी के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। बदमाशों ने कल दोपहर गोपाल को दस्तावेज लेकर सुंदरवास बुलाया। एसीबी टीम ने स्पाई कैमरा और टेप रिकार्डर देकर गोपाल को भेजा। इस दौरान दूर एसीबी की टीम भी नजर लगाए बैठी थी।
गोपाल जब बदमाशों के पास गया, तो उसे एक पुराने गौदाम में ले जाया गया, जहां गोपाल के साथ मारपीट की गई। इस दौरान टेप रिकार्डर और स्पाई कैमरा मिलने पर बदमाशों को एसीबी कार्रवाई होने का शंक हो गया। व जहां से बदमाश गोपाल को इनोवा में डालकर भाग गए। ये लोग शहर के आसपास के इलाकों में घूम रहे थे, तभी प्रतापनगर क्षेत्र में एसीबी टीम ने इनको घेर लिया। एसीबी ने जालोर निवासी भूपेश और सुंदरवास निवासी विनोद चौहान को गिरफ्तार करके इनोवा जब्त कर ली है। अन्य बदमाश भाग गए है जिनकी तलाश जारी है।
एसीबी कार्रवाई में छह बदमाश भागे, दो गिरफ्तार, इनोवो कार जब्त
Date: