ओ.एम.सी (ऑर्गेनाईजेशन मोन्डियेल कॉफ्युर) वर्ल्ड हेयर ड्रेसर्स ऑर्गेनाईजेशन द्वारा प्रति वर्ष हेयर स्टाईलिंग के लिए ’’ ओ.एम.सी वर्ल्ड बेस्ट ऑन लाईन फोटो अवार्ड प्रतियोगीता आयोजित की जाती है, जिसके लिए समस्त विश्व के हेयर ड्रेसर्स अपने क्रिएटीव स्टाईल के फोटो भेजते है, तथा अन्तर्राष्ट्रिय जज द्वारा निर्णय दिया जाता है।
सन् 2014 के लिए प्रभात स्पा सैलुन एन इन्स्टीट्युट की क्रिएटीव डायरेक्टर स्वेताशा पालीवाल ने मेनिक्यून हैड पर ’’इविनिंग हेयर स्टाईल’’ के लिए विश्वस्तरिय प्रतियोगीता मे हिस्सा लेते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया भारत के ब्यूटी उद्योग के लिए यह बहुत बडी सफलता है, विश्वस्तरीय हेयर एक्सपर्ट के बिच अपनी प्रतिभा दिखा कर स्वेताशा पालीवाल ने देश का नाम रोशन किया है।,
इसमे पूर्व भी 2012 मे हेयर ’’कट एण्ड कलर’’ प्रतियोगीता मे ओ.एम.सी फोटो गेलरी मे उनकी मॉडल का फोटो शामिल किया गया था भारत की आजादी के 67 वर्षो मे पहली बार हेयर एक्सपर्ट को यह अवसर प्राप्त हुआ। स्वेताशा पालीवाल ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) व हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजशन राजस्थान (एच.बी.ओ) क्रिएटीव टीम की सदस्य भी है।
1. लोरियल कलर ट्रोफी (नोर्थ इंडिया) न्यु जनरेशन 2012 की विजेता।
2. वेला ट्रेण्ड विजन 2010 (यगं टेलेन्ट) केटेगरी टोप 7 मे सम्मिलित।
3. ओ.एम.सी एशिया कप ओपन (ताईवान, 2013) व वर्ल्ड कप ओपन (जर्मनी, 2014) मे भारत की और से हिस्सा लेने वाली टीम की सदस्य।
आईबा की अध्यक्ष डॉ.सगीता चौहान, महासचिव अशोक पालीवाल व कोषाध्यक्ष विजय भाद्वाज तथा महाराष्ट्र युनिट के श्री हरीश भाटीया, उदय टकें, व श्याम भाटीया ने इस विश्वस्तरीय सफलता के लिए स्वेताशा पालीवाल को बधाई दी।
हेयर स्टाईल की विश्वस्तरीय प्रतियोगीता मे स्वेताशा पालीवाल ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
Date: