केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1, प्रताप नगर, उदयपुर में दिनांक 12/11/2014 को आरम्भ हुए तीन दिवसीय तृृतीय सोपान जॉंच षिविर के दूसरे दिन बी.पी. सिक्स व्यायाम के बाद श्री बी. पी. सिंह, मुख्यालय आयुक्त ( स्काउट्स व गाइड्स ) , केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य के निर्देषन में स्काउट्स व गाइड्स को तृृतीय सोपान जॉंच षिविर हेतु प्रषिक्षित किया गया । प्रषिक्षण के उपरान्त पूर्व ज्ञान पर आधारित लिखित व मौखिक प्रष्नावली का आयोजन किया गया। विद्यालय के स्काउट्स व गाइड्स प्रभारी श्री आर.के.मीणा ने बताया कि स्काउट्स व गाइड्स में उत्कृृष्ट कार्य सेवा हेतु श्री लालचंद राठौड को हिमालय वुड बैज प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जी.एस.मेहता ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय तृृतीय सोपान जॉंच षिविर में जयपुर संभाग के 26 केन्द्रीय विद्यालयों से आए 225 स्काउट्स व 155 गाइड्स सहभागिता कर रहे हैं , जो आज रात्रि में आयोजित होने वाले कैम्प फायर में हिस्सा लेंगे।
तृृतीय सोपान जॉंच षिविर का आयोजन
Date: