उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने उदयपुर के वार्ड संख्या 1 से 11 तक की मतगणना संबंधी समस्त कार्य कराने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक, उदयपुर चांदमल वर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग व तहसीलदार दीपक मेहता को इनकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), छोगाराम देवासी को मतगणना दिवस पर निर्वाचित उम्मीदवारों को शपथ दिलाने, प्रमाण पत्र जारी करने व अंतिम परिणाम की तैयारी करने के साथ मतगणना संबंधी समस्त कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी लहरी कुमार को नियुक्त किया गया है।
नगरनिगम चुनाव के तहत सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
Date: