नगरनिगम/पालिका चुनाव के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश,
कलक्टर के निर्देश, नियत तिथि तक करें व्यवस्थाएं
उदयपुर, नगर निगम उदयपुर एवं नगरपालिका कानोड़ के आम चुनाव 2014 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलक्टर ने एक आदेश जारी कर समस्त संबंधित अधिकारियों को बताया है कि 15 नवम्बर को प्रतीक आवंटन के तुरन्त पश्चात मतपत्र मुद्रण कार्य प्रारम्भ होगा अतः जिम्मेदार अधिकारी को मतपत्र मुद्रण व प्रूफरीडिंग कर कार्य संपादन करवाए। नियुक्त प्रभारी अधिकारी समस्त प्रकार के मतपत्रों के मुद्रण 17 नवम्बर तक पूर्ण कराने का हर सम्भव प्रयत्न करेंगे ताकि 18 नवम्बर से ईवीएम तैयार करने का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने ईवीएम तैयार होने के पश्चात् स्ट्रांग रूम में रखवा कर सीलिंग की कार्यवाही संबंधित अभ्यर्थियों की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग सहित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को कानोड़ व उदयपुर के समस्त मतदान दल अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। 22 नवम्बर को मतदान के प्श्चात् सभी मतदान दल उपरोक्त स्थल पर ही ईवीएम व समस्त सामग्री जमा करवा देंगे। कानोड़ के मतदान दल ईवीएम व मतगणना से संबंधित आवश्यक लिफाफे कानोड़ स्थित मतगणनाा स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी को सौपेंगे व शेष सामग्री उदयपुर जमा करवाएंगे। समस्त सामग्री जमा होने के पश्चात् संबंधित अभ्यर्थियों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी स्ट्रांगरूम्स सील करेंगे व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सम्भालेगी। 25 नवम्बर को मतगणना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों की मतगणना हेतु 5 ए.आर.ओ. नियुक्त किए गए हैं जो अपने-अपने कक्ष में संबंधित वार्डों की मतगणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे।
कलक्टर के निर्देश, नियत तिथि तक करें व्यवस्थाएं
Date: