उदयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष भौमसिंह चूंडावत व जिलामंत्री चंद्रप्रकाश मेहता ने उदयपुर शहर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सीसीई प्रक्रिया सत्र प्रारंभ होने के पांच माह बाद लागू करने के सरकारी आदेश पर रोष जताया। जिलामंत्री चंद्रप्रकाश मेहता ने बताया कि सीसीई प्रक्रिया लागू करने से पूर्व आरटीआई के नियमानुसार विद्यालय में छात्र के अनुपात शिक्षक लगाने तथा सीसीई प्रक्रिया के प्रशिक्षण के उपरांत ही यह प्रक्रिया लागू करना था, लेकिन एेसा नहीं हुआ। वर्तमान सत्र में शिक्षकों के द्वारा छात्रों के दो-दो टेस्ट ले लिए गए और अद्र्घवार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसी दशा में शिक्षक क्या करें ? क्या न करें ? शिक्षकों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हैं। हाल ही में अक्टूबर माह में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को विषय आधारित प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन शिक्षकों की मांग के अनुसार भी इस प्रक्रिया के प्रपत्र भरने के बारे में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा नहीं समझाया गया। जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान उदयपुर और खंड संदर्भ केंद्र प्रभारी गिर्वा से संगठन मांग करता हैं कि यह प्रक्रिया अगले सत्र से ही लागू की जाए और इस सत्र में पूर्ववत: परीक्षा लेकर ही छात्र के परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश प्रसारित किए जाए
उदयपुर शहर के शिक्षक सीसीई प्रक्रिया से परेशान
Date: