उदयपुर। कैलाशपुरी में बाघेला तालाब के निकट सोमवार शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद काफी देर तक पेट्रोल रिसता रहा। पुलिस ने आग लगने की आशंका के चलते क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी और यातायात रोक दिया। मौके पर बचाव दल व दमकल वाहन भी मंगवा लिया। देर रात तक टैंकर को हटाने के प्रयास जारी थे।
पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर के सैय्या ऑटोमोबाइल का टैंकर अजमेर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल भरकर डूंगरपुर जा रहा था। बाघेला तालाब के निकट अचानक अनियंत्रित होने से टैंकर गड्डे में जाकर पलट गया। क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुुंचकर चालक को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से उदयपुर एमबी चिकित्सालय पहुंचाया।
टैंकर पलटने के बाद आग लगने की आशंका के चलते नाथद्वारा व उदयपुर से आने वाले वाहनों को काफी दूरी पर रोक दिया गया। इसके चलते रात तक वाहनों की कतारें लग गई। जाम लगने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।