राजस्थान के राजसमंद जिले के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र करने एवं बाल काटकर घुमाने के मामले में अदालत ने सोमवार को 26 आरोपियों को जेल भेज दिया तथा चार को पुलिस हिरासत में में सौंपने के आदेश दिए।
राजसमंद पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड के अनुसार जिले केथुरावड गांव में गत शनिवार को जातीय पंचायत के लोगों के महिला को निर्वस्त्र करने, बाल काटकर गधे पर बैठाकर घुमाने के आरोप में पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही का विरोध करने पर अन्य नौ लोगों को भी गिरफ्तार कि या गया। गिरफ्तार लोगों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा के समक्ष पेश किया गया जहां 26 लोगों को जेल भेज दिया जबकि चार लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा।
उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई और फिलहाल गांव में शांति हैं। जिला कलक्टर के सी वर्मा ने बताया कि मामले में पीडिता की बात सुनने एवं उसे पूरी मदद करने के लिए महिला अधिकारी का भी सहारा लिया जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि पीडित महिला पर पिछले दो नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में वरदी सिंह की मौत का आरोप लगाया गया था और गत आठ नवम्बर को गांव में उसकी शोक सभा के बाद इन लोगों ने इस आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर दिया और उसके बाल काटकर घुमाया। इसके बाद गत रविवार को महिला ने मामला दर्ज कराया था।