उदयपुर , पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में दो दिवसीय कॉंकलियर इम्प्लांट पर अंतरास्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स के दूसरे सत्र का उदघाटन पीएमसीएच के संस्थापक बी.आर अग्रवाल ने किया। इस अबसर पर उन्होने कहा कि यह उदयपुर के लिए गर्व की बात है कि कॉकलियर इम्प्लांट की सुविधा इस शहर में शुरू की जा रही हैं। अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि इस कॉकलियर इम्प्लांट की तकनीक का मेवाड ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में रह रहे वाछिंत लोगो को पहुचा कर उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जाऐगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फ्रांस के डॉं रेनाड मिलर ने कहा कि पीएमसीएच जैसे संस्थानों में निशुल्क सुविधाए उदयपुर के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं। पदमश्री डॉं जे.एम.हंस ने कहा कि भारत जैसे देश में यह कॉकलियर इम्प्लांट एक यक्ष की तरह है जिसमें कई व्यक्ति छोटी छोटी आहुतिया दे रहे है लेकिन पीएमसीएच के संस्थापक बी.आर अग्रवाल ने तो भामाशाह वाला काम किया है जिन्होने की सुनने और बोलने में अक्षम गरीब बच्चों के लिए इतना बडा कदम उडाया है।
पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के हैड एवं कॉफ्रेस के चैयरमैन डॉं पी.सी.अजमेरा ने बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट पर इस अन्तराष्टीय सेेमिनार में प्रथम ऑपरेशन महेशाश्रम संस्थान की 10 माह की मुस्कान का किया गया। इस कार्यषाला में देश दुनिया से लगभग 60 से ज्यादा ईएनटी सर्जनो ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉं.राजेश विश्वकर्मा, संस्थान के प्रिसिडेन्ट डॉं डी.पी.अग्रवाल, प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉं.एस.एस.सुराणा सहित कई सम्मानीय लोग उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा ने किया।
कॉकलियर इम्प्लांट के लिए पेसिफिक मेडिकल करेगा हर सभंव मदद
Date: