उदयपुर, पदोन्नति को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने बताया की २००७-०८ में तृतीय श्रेणी के सभी विषयों के शिक्षकों कि डीपीसी द्वारा पदोन्नति सामान्य विषय के रूप में की गयी थी। उसमे वाणिज्य, गृहविज्ञान, कृषि विज्ञान, तथा चित्रकला व संगीत के शिक्षक भी शामिल थे परन्तु उसके बाद १८ जुलाई २००८ को निकाले गए कार्मिक विभाग द्वारा विषयवार डीपीसी आदेश के बाद भी इन विषयों के शिक्षकों कि डीपीसी द्वारा पदोन्नति नहीं हुई है द्य ऐसे में प्रदेश में लगभग ३०० शिक्षक वरिष्ठता में पिछड गए है। शिक्षको ने मांग कि है कि कार्मिक विभाग के आदेशों को निरस्त कर इन विषयों के सभी शिक्षकों को डीपीसी द्वारा पदोन्नति दी जाए।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
Date: